KL Rahul's batting continues in the five-match Test series being played against England, Rahul, who missed a century in the Nottingham Test, completed his sixth century in the Test while batting brilliantly at Lord's. The last time his century in Tests came in England with his bat. Rahul, returning to Test cricket, played a brilliant century against England at Lord's. The batsman, who got a chance to open the innings with Rohit Sharma, played a strong innings for the team in the second consecutive match, and scored a brilliant century.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी जारी है, नॉटिंघम टेस्ट में शतक बनाने से चूके राहुल ने लार्ड्स में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में छठी सेंचुरी पूरी की। पिछली बार टेस्ट में उनके बल्ले से शतक इंग्लैंड में ही आया था।टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे राहुल ने लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका पाने वाले इस बल्लेबाज ने लगातार दूसरे मैच में टीम के लिए दमदार पारी खेली, और शानदार शतक लगाया।
#IndvsEng #KLRahul #2ndTest